मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- विंध्याचल, (मिर्जापुर)। शरदीय नवरात्र में विंध्याचल धाम में श्रद्धालु दर्शनार्थियों की सेवा-सहायता में स्वयंसेवकों के साथ ही ग्राम पंचायत प्रधान भी दिन-रात जुटे हुए हैं। विंध्य धाम के अलावा त्रिकोण पथ पर भंडारे में पकवान परोसे जा रहे हैं। यहाँ तक कि नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले भक्तों को शुद्ध-सात्विक फलाहार की व्यवस्था की गई है। अष्टभुजा-काली देवी मंदिर त्रिकोण पथ पर हेलीपैड रोड पर अकोढ़ी गाँव के प्रधान सतीश उर्फ पंकज तिवारी एवं समाजसेवी जगदीश तिवारी की ओर से चल रहे भंडारे में राज्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली ने श्रद्धालुओं को खीर - पूड़ी, तहरी परोसकर सेवा कार्य में हाथ बंटाया। अकोढ़ी प्रधान के साथ शिवपुर प्रधान सूरज उर्फ बमबम विंध्याचल केवटान प्रधान बब्बू बिं...