चंदौली, अक्टूबर 1 -- चंदौली। तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को शाम होते ही जगह-जगह स्थापित पूजा पंडाल जगमग दुधिया रोशनी से जगमग हो उठे। नगर, कस्बा एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों की भीड़ पूजा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने पंडालों की भव्यता एवं सुंदरता को निहारा। साथ ही पंडाल में स्थापित शक्ति स्वरूपा मातारानी के समक्ष शीश नवाया। इसके अलावा शाम को पंडालों में आयोजित आरती में भी लोग शामिल हुए और मां दुर्गा से मंगल कामना की। नगर में विभिन्न कमेटियों की ओर से पूजा पंडाल की स्थापना की गई है। इसमें प्राचीन शिव मठ मंदिर प्रांगण के अलावा गंगा रोड पर यंग ब्वाज क्लब की ओर से पंडाल की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त सती माता मंदिर प्रांगण और किदवई नगर और शिव क्लब की ओर से पुरानी बाजार में पंडाल तैयार कर मां दुर...