गाजीपुर, अक्टूबर 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा। बुधवार की सुबह से लेकर देर रात तक पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने विधिवत रूप से मां का दर्शन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए थे। प्रत्येक पंडाल की अपनी एक विशेष थीम थी, जो लोगों को आकर्षित कर रही थी। पंडालों की सजावट रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों, झालरों और पारंपरिक सजावटी वस्तुओं से की गई थी। मूर्तियों को भी विशेष श्रृंगार से सजाया गया था। मां दुर्गा के भव्य स्वरूप ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूरे दिन और खासकर शाम के बाद शहर के उर्दूबाजार, नवाबगंज, टेढ़ीबाजार, चीतनाथ, स्...