उरई, नवम्बर 10 -- कुठौंद। कस्बा के प्रसिद्ध शारदा माता मंदिर परिसर में नर्मदेश्वर महादेव के अर्गा और नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा जिस से खड़ा लोगों ने भाग लिया और माता रानी के जयकारे लगाए। जिसके चलते से अपना भक्तजन यात्रा में शामिल हुए। शारदा माता मंदिर परिसर में नर्मदेश्वर महादेव के अरगा और नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व सबसे पहले भव्य शोभायात्रा रथ से निकाली गयी। कुठौंद कस्बा के पोस्ट ऑफिस वाली गली के पास प्रसिद्ध शारदा माता मंदिर परिसर में नर्मदेश्वर महादेव के जल की निकासी ने होने की वजह से नर्मदेश्वर महादेव के अर्गा और नंदी बाबा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व सबसे पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंडबाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा क...