काशीपुर, सितम्बर 21 -- किच्छा, संवाददाता। नवरात्रों में माता ज्वाला जी से पवित्र जोत लेकर नगर में पहुंचे श्रद्धालुओं का व्यापारियों और नगरवासियों ने ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत किया। जिसके बाद जोत को सनातन धर्म मंदिर में स्थापित किया गया। बीते 13 सितंबर को पवित्र नवरात्रों के लिए ज्वाला जी से जोत लेने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था शनिवार सुबह बस से माता ज्वाला जी के लिए रवाना हुआ था। पवित्र जोत लेकर रविवार सायं नगर में पहुंचा। यहां नगरवासियों ने ढ़ोल नगाड़ों से माता की जोत का का स्वागत किया। माता की जोत बरेली रोड होती हुई पुरानी गल्ला मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर पहुंची। नगर में विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों ने प्रसाद वितरण किया। यहां विधायक तिलकराज बेहड़, पंडित अरुणेश मिश्रा, भूपेंद्र चौधरी, राजेश प्रताप सिंह, रामबाबू, शिवकुमार, मनीष सिडाना,...