मुंगेर, नवम्बर 27 -- धरहरा, एक संवाददाता। माताडीह पंचायत में बुधवार को मनरेगा योजनाओं की प्रगति का जमीनी आकलन किया गया। नया टोला, बरमन्नी, विलोखर, दरियापुर और अमानत सहित कई गांवों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर आगे की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। मनरेगा पीओ कुमार सुंदरम ने बताया कि नदी संरक्षण, पुलिया निर्माण, आहर,चेकडैम पुनर्जीवन, पोखर गहराईकरण, पौधारोपण और पशुशेड जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार भी मिलेगा और पंचायत में स्थायी संसंपत्तियां भी बनेंगी। ग्रामीणों से सुझाव लेकर आगामी योजनाओं में सुधार का भरोसा दिया गया। मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने की जरूरत बताई। निरीक्षण दल में जेई अभिमन्यु कुमार, पीटीए दिलीप कुमार, रोजगार सेवक आलोक सिन्हा, संतोष कुमार सहित ...