घाटशिला, दिसम्बर 29 -- पोटका। माताजी आश्रम हाता में आश्रम की ओर से शिक्षिका रेवा बनर्जी की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. ए के लाल ने कहा रेवा मैडम एक आदर्श शिक्षिका के साथ-साथ संगीत प्रेमी भी हैं। माताजी आश्रम के हर कार्यक्रम में उनका योगदान सराहनीय रहा है। इसके अलावे रघुनन्दन बनर्जी, विश्वामित्र खण्डायत, सुजाता मरल, बी. नंदी, चिंतामनी त्रिपाठी, कृष्णपद मण्डल, रीना मण्डल, मुकुल मण्डल, दुलाल मुखर्जी, मृणाल पाल, तपन मण्डल, नित्यानंद गोस्वामी, गौरव गोस्वामी ने भी अपना विचार रखें। कमल कांति घोष, सुनील कुमार दे ने रेवा बनर्जी पर कविता पाठ किया। विकास कुमार भकत, कृष्ण गोप, मोहितोष मण्डल, बलराम गोप, तपन दे, सुधीर सरदार, रामकृष्ण सरदार, संजीव शाह, सनातन गोप, असित मण्डल, विरेन मण्डल, सूर्य शंकर कर, चीनू मां, निताई महाकुड़...