घाटशिला, नवम्बर 10 -- पोटका। माताजी आश्रम हाता में 16वां रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में 82 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में ब्लड बैंक सेंटर जमशेदपुर औऱ भीबीडीए ने सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार लाल, सम्मानित अतिथि पूर्व विधायक मेनका सरदार, ब्लड बैंक के मैनेजर संजय चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, मुखिया सुखलाल सरदार, मुखिया देवी भूमिज, पूर्व जिला परिषद करुणामय मण्डल, गणेश सरदार, मनोज सरदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार साहू व धन्यवाद ज्ञापन दुलाल मुखर्जी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...