कोडरमा, अक्टूबर 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। संतान की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए अहोई अष्टमी का त्योहार झुमरी तिलैया में सोमवार को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। माताओं ने अहोई मां का निर्जल व्रत रखकर पुत्रों की सलामती के लिए मंगलकामना की और मंदिरों में विशेष आरती की गई। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाने वाले अहोई का त्योहार सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पंडित रामप्रवेश पांडेय ने बताया कि अहोई अष्टमी के मौके पर माताओं ने मिट्टी के बर्तनों को धन-धान्य से भरकर घरों में स्थापित किया। महिलाओं ने मिट्टी की हंडिया को रोली चावल से तिलक किया। इसके बाद मीठे पुओं और फलों से अहाई माता का पूजन किया। महिलाओं ने सामूहिक रूप से घरों में बैठकर अहोई माता की कथा सुनी और अपने बड़ों का अशीर्वाद लिया। रात को तारे निकलने ...