संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद मेन ब्रांच में सोमवार को मदर्स डे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभा देवी शिक्षण संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन आस्था जायसवाल, श्रेया मौर्य एवं किरन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मातृत्व दिवस के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम बिन्दी प्रतियोगिता, पिरामिड खेल, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर संदेश देने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं अपने पाल्यों के साथ उपस्थित रहीं। जिन्हें संस्था की तरफ से उपहार भेंट किया गया। प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने क...