औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में जीवित्पुत्रिका व्रत पर माताओं ने अपने संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए रविवार को दिनभर उपवास रखा और संध्या में नगर के विभिन्न मंदिरों में जाकर भगवान जीमूतवाहन की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी तो दूसरी ओर बाजारों में भी मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। नहाय-खाय के बाद महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और शाम को स्नान-ध्यान कर थाल में फल-फूल, धूप-दीप, चंदन-रोली और पूजन सामग्री सजाकर मंदिर पहुंचीं। सोने-चांदी अथवा धागे से बनी जिउतिया लेकर व्रती महिलाएं भगवान जीमूतवाहन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आस्था से पूजा में लीन हो गईं। पारंपरिक विधि से कथा श्रवण हुआ और माताओं ने पुत्रों की दीर्घायु की मंगलकामना की। दाउदनगर के बाजार चौक, कसेरा टोली चौक, पटवा टोली...