भभुआ, सितम्बर 14 -- पेज चार की बॉटम खबर माताओं ने जिउतिया का निर्जला व्रत रख की संतान के दीर्घायु होने की कामना दोपहर बाद सरोवरों में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना करने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में घरों से समूह बनाकर निकली माताएं माताओ द्वारा स्नान के दौरान गाए जा रहे भक्ति गीतों से गुलजार हो रहे थे शहर व गांव के सरोवर घाट, पूजा अर्चना के बाद सुनी कथा संतान की रक्षा के लिए बिना अन्न-जल ग्रहण किए 36 घंटों का निर्जला व्रत रखकर भगवान से मांगी सुख समृद्धि की दुआं भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुत्र की सलामती और लंबी उम्र के लिए माताओं द्वारा रविवार को जिले में जीवित्पुत्रिका का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माताओं ने अन्न-जल ग्रहण किए बिना 36 घंटों का व्रत रखा। दोपहर बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर हाथों में पूजा की थाल लेकर व्रती महिलाएं सरोवरों ...