पिथौरागढ़, मई 10 -- पिथौरागढ़। सिटी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे से पहले दिन माताओं के लिए कुर्सी व नींबू-चम्मच दौड का आयोजन हुआ। शनिवार को आयोजित कुर्सी दौड में शीला पांडे ने पहला,ममता जोशी ने दूसरा,अंजली रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। नींबू-चम्मच दौड में चंद्रा देवी पहले,आरती भट्ट दूसरे,मंजू मारकाना तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य त्रिलोचन उपाध्याय ने मदर्स डे की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...