सुल्तानपुर, जुलाई 18 -- सुलतानपुर। सावन माह की सप्तमी को माताओं ने गुरुवार को दिन भर व्रत रखा। शुक्रवार की भोर से पोखरे व तालाब के किनारे विधिपूर्वक पूजन कर पूड़ी व हलवा का प्रसाद चढ़ाकर व्रत का पारण किया। माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना की। कूरेभार क्षेत्र के नटौली, पखनपुर, मोतिगरपुर के पुरुषोत्तमपुर, खड़सरा, बरौंसा, पाण्डेयपुर, आयुबपुर आदि सैकड़ों गांवों में माता शीतला की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए उन्हें हलवा पूड़ी का भोग लगाकर महिलाओं ने विधिपूवर्कक पूजा की। बताया जाता है कि सावन की सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा करने से पितृ दोष से भी मुक्ति के लिए पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन पूजा अर्चना से रोगों से मुक्ति, आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...