हाजीपुर, सितम्बर 12 -- जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर माताओं ने शुरू की तैयारी, शनिवार को नहाए खाए के साथ पितरों को देगी ओठगन और रविवार को रखेंगी महा उपवास, व्रत को लेकर झींगनी के पत्ते और मरुआ के आटा का महत्व बढ़ा महुआ,एक संवाददाता। पुत्रों को दीर्घायु और काल कल्वित होने से बचाने को लेकर माताओं द्वारा की जाने वाली जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत 14 सितंबर रविवार को होगा। इस दिन माताएं व्रत का निर्जला महा उपवास रखेंगी और 15 सितंबर सोमवार की सुबह पारन करेंगी। वही व्रत का नहाए खाए 13 सितंबर शनिवार को होगा। गुरुवार को यहां आचार्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार तिथि का उलट फेर नहीं होने के कारण जीवित्पुत्रिका व्रत पर माताएं व्रत का अनुष्ठान ससमय करेंगी। आचार्य नंदकिशोर झा ने बताया कि शनिवार को व्रत का नहाए खाए होगा। इस दिन माताएं मरुआ की रो...