गढ़वा, मई 11 -- मदर्स डे गढ़वा/खरौंधी, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों के रहने वाले युवा देश की सुरक्षा में विभिन्न जगहों पर तैनात हैं। देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के माताओं ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात है। माताओं ने अपने बच्चों का परवरिश और संस्कार ऐसे दिए है कि उन्हें ड्यूटी के दौरान न घर की चिंता है, न बीबी-बच्चों की। उनके लिए देश की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होती है। पंजाब के भटिंडा क्षेत्र में तैनात आर्मी बटालियन 45 में पदस्थापित और खरौंधी बाजार निवासी अखिलेश कुमार रवानी की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा सेना में सेवा देकर देश की सुरक्षा में लगा है। उसकी मां बताती है कि उन्हें यह गर्व है कि बेटा देश की सुरक्षा मुस्तैदी के साथ कर रहा रहा है। उधर जम्मू सेक्टर म...