सिमडेगा, अगस्त 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि संत मोनिका माताओं की संरक्षिका है। संत मोनिका की तरह ही काम करना चाहिए। इससे परिवार सहित घर में ईश्वर का वास के साथ सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। बिशप संत अन्ना महागिरजाघर में संत मोनिका पर्व में मुख्य अनुष्ठाता के रुप में संदेश दे रहे थे। बिशप की अगुवाई में हुए मिस्सा पूजा में फा इग्नासीयुस टेटे, फा नीलम राकेश मिंज आदि उनके सहयोगी के रुप में उपस्थित थे। बिशप ने आगे कहा कि सभी माताओं से अपने अपने बच्चों को बेहतर संस्कार दें। सभी माताओं को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष का फल मिठा होता है। रविवार को कॉथोलिक धर्मप्रांत के विभिन्न पल्ली में माताओं के संरक्षिका संत मोनिका का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मौक...