हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- हरिद्वार,संवाददाता। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने अलीपुर आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं के लिए कार्यशाला कराई। इसका उद्देश्य सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाते हुए बच्चों की शिक्षा में माताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर प्रथम फाउंडेशन के रीजनल हेड कुलदीप प्रजापति, महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ सुलेखा सहगल, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज, सुपरवाइजर शीतला, लोकेशन मैनेजर दीनानाथ, मास्टर ट्रेनर आशा डोभाल, आंगनबाड़ी वर्कर रूबी रानी, भारती, गीता, सविता, लक्ष्मी, अंजू, सोनिया मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...