देवरिया, सितम्बर 19 -- पिण्डी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड लार के पिंडी में न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने फीता काटकर किया। राज्यमंत्री ने कहा कि माताएं स्वस्थ रहेगी तभी समाज और देश स्वस्थ रहेगा। सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार कार्य कर रही है। सभी बीमारियों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार एवं सलेमपुर में हो रही है। जनता को इसका लाभ लेने की जरूरत है। कहा कि आजकल सिकल बीमारी, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, यूट्रेस कैंसर तेजी से फैलता जा रहा है। इसे लेकर सभी को जागरुक होने की जरूरत है और समय-समय पर जांच करना चाहिए। सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान में टीका भी लगवाना चाहिए। राज्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य...