रामपुर, मई 13 -- सससुराल की और से आये आधा दर्जन लोगों ने मिलकर माता, पिता सहित तीन लोगों के साथ मारपीट करके पत्नी को ले गए, जाते जाते परिवार को धमकी दे गये। पीड़ित ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव कलैया नंगला निवासी जाने आलम अट्ठारह अप्रैल को किसी काम से बाहर गया हुआ था। घर पर मा न्याज बेगम, पिता जाबिर और भाई आलम सहित तीनों लोग घर पर ही थे। इसी दौरान जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर के गांव गोट निवासी भूरे, यामीन, शौकीन, जीशान शाहनबाज, शमीम जहाँ सहित छह लोग ससुराल पक्ष की ओर से उसके घर आये थे। जाने आलम की गैर मौजूदगी में उसकी माता न्याज वेगम, आलम, जाबिर सहित तीनों के साथ गाली गलौच की, और मारपीट कर तीनों को घायल कर दिया। उसके बाद धमकी देते हुए पत्नी जैनब को साथ ले गए। पीड़ित जाने आलम ने ससुराल पक्ष के...