उत्तरकाशी, दिसम्बर 13 -- मातली गांव में श्रीकृष्ण लीला का मंचन शुरू हो गया है। पहले दिन भगवान विष्णु नारायण, नाराद, देवकी और वासुदेव के घर में कंस के कारागार में डालने का संवाद किया गया। वहीं, पहली बार श्रीकृष्ण लीला का मंचन होने के कारण आस पास के ग्रामीणों की खूब भीड़ उमड़ी। मातली में भगवान कपिल मुनि महाराज की अगुवाई में आयोजित श्रीकृष्ण लीला का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीश बहुगुणा ने किया। उन्होंने ग्रामीणों को श्रीकृष्ण लीला को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी। इस दौरान आचार्य गणेश महाराज ने कहा कि मातली गांव में पहली बार श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है। कहा कि आज के समाज में शिक्षा की कमी नहीं है, लेकिन हमार संस्कृति और संस्कार गिरते जा रहे हैं। संस्कार और संस्कृति को बनाए रखने के लिए अपने आने वाली पीढ़ी को धरोहर के रूप में हम अपनी...