बाराबंकी, जून 8 -- यूपी के बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना बदोसराय क्षेत्र के ग्राम अलीनगर में शनिवार की शाम सरयू नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे बहराइच से अपने मामा की शादी में शामिल होने आए थे। इस दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया। बहराइच जिले के थाना जरवल रोड के गांव रेवड़ा मदरही के रहने वाले रमेश पाल का बेटा 13 साल का सत्यम और 12 साल का मौसेरा भाई विवेक माता-पिता के साथ अपने मामा देशराज की शादी में शामिल होने अलीनगर आए हुए थे। देशराज की शादी 5 जून को हुई थी और 7 जून को दुल्हन की विदाई के लिए परिजन दुल्हन के मायके गए हुए थे। इसी बीच अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते दोनों मासूम सरयू नदी किनारे पहुंच गए। न्होंने नहाना शुरू किया लेकिन गहरे पानी में उतर जाने के का...