किशनगंज, जुलाई 7 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में त्याग, बलिदान, मातम और सच्चाई का पर्व मुहर्रम रविवार को किशनगंज शहर से लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अखाड़ा ताजिया एवं मातमी जुलूस निकाल कर मनाया गया। मुहर्रम को लेकर रविवार सुबह से किशनगंज शहर में चहलपहल बढ़ गई थी। मुहर्रम देखने के लिए किशनगंज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी सौदागर पट्टी फल चौक ,लोहारपट्टी से कर्बला तक जुटे थे, जिस वजह से इस रास्ते मे काफी भीड़भाड़ रहा।वही दोपहर बाद चूड़ीपट्टी के निकट पानीबाग स्थित ड्योढ़ी इमाम बाड़ा से मातम जुलूस निकाला गया । जुलूस चूड़ीपट्टी होते हुए सौदागरपट्टी ,फल चौक ,लोहार पट्टी होते हुए मोतीबाग कर्बला पहुंचा। मातम जुलूस में छोटे बड़े आकार के आकर्षक ताजिया को लेकर साथ-साथ चल रहे थे।...