भभुआ, जुलाई 7 -- हजरत इमाम हुसैन व हसन की याद में निकाला गया ताजिया था जुलूस सुरक्षा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के अलावा जवान थे तैनात (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की दसवीं की रात में ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया शहर के निर्धारित रूट से गश्त करते हुए कर्बला में ले जाई गई, जहां सुपुर्द-ए-खाक की गईं। कर्बला जाते समय लोग मरसिया पढ़ रहे थे। दिन में निकाले गए जुलूस के दौरान खिचड़ा, मलिदा, शरबत, पानी का वितरण किया जा रहा था। हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहीदी कर्बला की याद में दसवीं मोहर्रम की तारीख पर हजारों लोगों ने नम आंखों से ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया। इससे पहले ताजिया को अपने-अपने चौक से जुलूस संग उठाया गया। इसका नेतृत्व नवाबी मोहल्ले की सदर ताजिया कर रही...