सासाराम, जुलाई 6 -- नौहट्टा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की गांवों में रविवार को मातमी माहौल में मोहर्रम का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर कमालखैरवा, भदारा, शेखपुरा व बांदू का ताजिया दारानगर चूड़ीफरोश चौक के पास मिलान किया। सैकड़ों लोग जुलूस के साथ दारानगर चूड़ीफरोश चौक तथा बाजार चौक पर गोल जमाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...