गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मस्जिदों व घरों में छठवीं मोहर्रम पर बुधवार को 'जिक्रे शुहदाए कर्बला महफिलों का दौर जारी रहा। इस दौरान जाफरा बाजार स्थित कर्बला में अकीदतमंद फातिहा ख्वानी के लिए पहुंचे। दूसरी ओर इमामबाड़ा मियां बाजार, असकरगंज, इस्माइलपुर, नखास का जुलूस बड़े अदबो एतराम के साथ निकाला गया। जुलूस में बज रही मातमी धुन के बीच लोग ऊंट की सवारी करते नजर आए। तुर्कमानपुर में 'हमारे हैं हुसैन पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही जगह-जगह लंगर का स्वाद लिया गया। इस्लाम चक जाफरा बाजार में महफिल जिक्रे शुहदाए कर्बला के तहत हाफिज रहमत अली निजामी ने कहा कि इंसानियत और इस्लाम धर्म को बचाने के लिए पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपने कुनबे और साथियों की कुर्बानी कर्बला के मैदान में दी। व...