जामताड़ा, सितम्बर 27 -- मातकोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ के सहजपुर गांव में आदिवासी नवयुवक संघ समिति के द्वारा मातकोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। मौच का उदघाटन मुख्य अतिथि सारठ विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने पहले सिदो-कान्हू और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच देवघर मारगोमुंडा एवं बरवा धनबाद के बीच खेला गया। पहले मैच में धनबाद की टीम ने बेहतर खेल प्रदर्शित करते हुए पांच गोल किए। जबकि मारगोमुंडा की टीम मात्र एक गोल कर पाई। दूसरा खेल सत्यम पश्चिमी टुंडी एवं जामताड़ा, तीसरा मैच आई एम यूनिटीकल धनबाद एवं करमाटांड़ केराडीह के बीच, चौथा एवं अंतिम मैच मेझिया जमताड़ा व राजीव इलेवन जमुरिया आसनसोल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि रूप...