लखीसराय, जुलाई 9 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के किरणपुर गांव के निवासी और मुंगेर के राधा डेंटल केयर के चिकित्सक डॉ. उदयशंकर के द्वारा माणिकपुर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच दंत चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम गत सोमवार को देर शाम तक चलाया गया। उन्होंने छात्रों और बच्चों को दो बार ब्रश से दांत साफ करने, दांत और मुंह से संबंधित बीमारियों,लक्षण उपचार संतुलित भेजन करने आदि की जानकारी दी। जिनके मुंह में दांत नहीं है, उन्हें कृत्रिम दांत लगाना चाहिए। गर्भवती महिलाओं के लिए भी सतर्कता की बात बताई गई। इसके साथ परिसर में उन्होंने पौधे भी लगाए। एचएम गीता देवी, सुनीता देवी, ज्योति, पूनम आदि शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...