लखीसराय, फरवरी 23 -- माणिकपुर थाना क्षेत्र का अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र से मरीजों को आधा आधूरा ही लाभ मिल पाता है। इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के भीतर स्थान की कमी है। कहने को 6 बेड वाला हॉस्पीटल है,लेकिन जगह की कमी देखी जा रही है। इस कारण से मरीजों को परेशानी होती है। एक कक्ष में प्रसव कराने के सामान वर्षों से रखे हुए हैं। लोगों का कहना है कि ये सामान खराब हो रहे हैं। मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हे। मरीज नियमित आते हैं। साधारण या प्रारंभिक उपचार होता है। प्रभारी डॉ. मधुमिता मंडल के अलावा गौरव कुमार समेत तीन सीएचओ हैं। एक आयुष चिकित्स्क और एक एएनएम प्रतिनियुक्ति में बताए गए। डाटा कार्यपालक राकेश कुमार यहां और सीएचसी में कार्य करते हैं। मनोज कुमार, वंदना कुमारी एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं। इनके अलावा गार्ड भी हैं। ...