देहरादून, फरवरी 17 -- भैरव सेना संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सीमांत माणा गांव में महाराष्ट्र के एक व्यवसायी द्वारा मां सरस्वती मंदिर के गर्भगृह में अपने दिवंगत परिजनों की मूर्तियां रखे जाने का विरोध किया और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस सम्बंध में ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन ने इसके विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीमांत गांव माणा स्थित पौराणिक सरस्वती मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित मृतक मानव मूर्तियों को वहां स्थापित नहीं किया जाना चाहिए। आगामी चारधाम यात्रा के दौरान माणा में 12 वर्ष पश्चात पड़ने वाले पुष्कर कुंभ के विषयगत हजारों श्रद्धालु आस्था के साथ बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। ...