गंगापार, जुलाई 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग द्वारा बिना सहमति प्राथमिक शिक्षक की जमीन में एक पेट्रोल पंप का जबरिया ट्रांसफॉर्मर लगाने और शिक्षक की ओर से विरोध किये जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में मांडा रोड उपकेंद्र पर मंगलवार से शिक्षक ने आमरण अनशन की एसडीएम मेजा को चेतावनी दी थी। समस्या का समाधान न होने पर मंगलवार को धरना, प्रदर्शन के बाद शिक्षक ने मांडारोड उपकेंद्र पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। मांडा क्षेत्र के नहवाई गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक विकास तिवारी का आरोप है कि प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित उनकी कीमती जमीन पर बिना उनकी सहमति स्थानीय विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक पेट्रोल पंप का ट्रांसफार्मर 23 जून को तब लगा दिया, जब शिक्षक सपरिवार घर से बाहर थे। लौटने पर शिक्षक ने विभ...