धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद। हीरापुर की माडा कॉलोनी में दो पड़ोसी परिवारों के बीच फिर मारपीट हो गई। तीसरी बार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बुधवार को धनबाद थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। देवब्रतो झंपट्टी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि राहुल साव, उसका भाई मंटू साव और हीरालाल साव उर्फ बबलू 21 सितंबर को लॉठी-डंडा लेकर मारपीट का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर खिड़की से उसका गला दबाने लगे। भैया सुब्रतो झंपट्टी और भाभी के साथ तीनों ने गाली-गलौज भी की। इससे पहले 2021 और 2024 में भी आरोपियों के खिलाफ धनबाद थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दूसरे पक्ष से ब्रिज किशोर साव ने सुब्रतो झंपट्टी, देवव्रतो झंपट्टी, सुब्रतो के पुत्र उत्तम झंपट्टी और सौरभ झंपट्टी के खिलाफ घर की छत पर नहीं चढ़ने देने और...