सीतामढ़ी, जून 21 -- रीगा। चावल के माड़ में गिरकर झुलसे बच्चे की इलाज के दाैरान माैत हो गई। उक्त बच्चा थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 निवासी बबलू मंडल के पुत्र शिवांश कुमार (06) है। इलाज के दौरान शुक्रवार शाम पटना में उसकी मृत्यु हो गई। बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व बबलू मंडल के पड़ोसी का वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम था। वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान शिवांश उसी जगह खेल रहा था। इसी दौरान चावल का माड़ पसाने के दौरान वह बच्चा गिर गया। बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने सीतामढ़ी क्लीनिक में ले गया, जहां से डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। शव घर पर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। ज्ञात हो कि बबलू मंडल को एकमात्र पुत्र था। उसके निधन पर पूर्व मुखिया विजय कुमार राय, चंद्र मोहन ...