मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर-सकरी रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी पथ तक सड़क निर्माण के लिए 16.40 करोड़ से अधिक राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। इस कार्य को दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित तकनीकी स्वीकृति और निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यदि पथ किसी अन्य विभाग के अधीन है, तो उसका विधिवत हस्तांतरण और पूर्व में किए गए कार्यों का डीएलपी समाप्त होने के बाद ही नया निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि यह योजना न केवल स्थानीय आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बिहार की एनडीए सरकार ...