मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर रेलवे यार्ड में शुक्रवार को चलती ट्रेन में डंडा मारकर दो शातिरों ने छात्र का मोबाइल झपट लिया। रफ्तार कम रहने से छात्र भी ट्रेन की कूद गया और पीछे दौड़ा। छात्र और रेल पुलिस ने खदेड़कर एक शातिर को दबोच लिया। उसकी पिटाई भी की। शातिर से रेल थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने अपना नाम मो. समीर बताया है। वह काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बक्शी कॉलोनी का रहने वाला है। इसके पास से दो मोबाइल मिले हैं। रेल पुलिस उसकी निशानदेही पर ब्रह्मपुरा, काजीमोहम्मदपुर व सदर थाना इलाके में छापेमारी कर रही है। हालांकि, दूसरा शातिर अबतक गिरफ्तार नहीं हो सका है। पीड़ित छात्र समस्तीपुर के मुसरीघरारी का राहुल कुमार अपने भाई के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना आरपीएफ की ऑनलाइन परीक्षा देने जा रहा थ...