गोपालगंज, अगस्त 4 -- -शराब कांड में फरार चिंटू सिंह भी चढ़ा पुलिस के हत्थे वाहन मालिक समेत कुल पांच को किया गया मामले में नामजद फुलवरिया, एक संवाददाता।रविवार देर शाम फुलवरिया पुलिस ने माड़ीपुर बाजार के पास वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से बेरहमी से लादे गए तीन मवेशी बरामद किए। साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान आमिर नट नामक तस्कर के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों में सबेयां मुसहर टोली के आमिर नट , श्रवण कुमार राम, शैलेंद्र राम और जितेंद्र राम शामिल हैं। पुलिस ने पिकअप वैन, मवेशियों और हथियार के साथ सभी को थाने लाकर केस दर्ज किया और सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केस में वाहन मालिक समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि निरीक...