मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी मोहल्ले में 25 वर्षीय विवाहिता अंशु प्रिया की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव सोमवार की सुबह घर के बाथरूम में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। एफएसएल को भी बुलाया गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले में विवाहिता की मां ने काजीमोहम्मदपुर थाने में दहेज के लिए हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें दामाद अंकित कुमार और उसके छोटे भाई अनुभव कुमार को आरोपित किया है। काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि गुरुवार की रात पति अंकित कुमार से विवाद हुआ था। इसके बाद यह घटना सामने आई है। मामले में मृतका की मां के आवेदन पर एफआईआर दर...