मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। माड़ीपुर के बक्शी कॉलोनी में दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपितों के घर पर रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। प्रशिक्षु एएसपी गरिमा, टाउन डीएसपी-एक सीमा देवी और काजी मोहम्मदपुर थाने के आईओ राम ईश्वर टीम के साथ ड्रम बजवाते हुए आरोपित के घर पर पहुंची। पुलिस टीम ने इश्तेहार चिपकाने के साथ मोहल्ला के लोगों के समक्ष चेतावनी दी कि यदि एक माह के अंदर आरोपित न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। बक्शी कॉलोनी में शादी के 17 माह के बाद दहेज में स्कॉर्पियो के लिए कोलकाता की बहू जरनैन परवीन की हत्या कर दी गई थी। उसके पिता कोलकाता के आईसी ब्लॉक सॉल्ट लेकर सेक्टर तीन निवासी मो. खुर्शीद के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि जरनैन के पति मो....