मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। माड़ीपुर में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विरोध कर रहे लोगों ने नगर निगम के बुल्डोजर (जेसीबी) का शीशा तोड़ डाला और पहिये की हवा निकाल दी। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार, एसडीएम पूर्वी तुषार कुमार और डीएसपी ट्रैफिक मौके पर पहुंचे। सिटी एसपी ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। मौके पर ही टायर दुकान से जेसीबी में हवा डलवाई गई। इसके बाद इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वरीय अधिकारियों के आने व बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख विरोध जताने वाले लोग पीछे हट गए। पुलिस की मौजूदगी में माड़ीपुर चौक से पावर हाउस चौक तक सड़क किनारे से कब्जे को खाली कराया गया। बताया गया कि माड़ीपुर से कब्जा खाल...