मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के बटलर चौक के साथ ही आसपास के बड़े इलाके को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। इसको लेकर माड़ीपुर चौक से बटलर चौक तक सड़क के दोनों ओर 422 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसकी चौड़ाई दो फीट और गहराई ढाई फीट होगी। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और नगर आयुक्त विक्रम विरकर के निर्देशन में बनी कार्ययोजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत एक अन्य 450 मीटर लंबा नाला माड़ीपुर चौक से पावर हाउस चौक तक बनेगा। इसकी चौड़ाई करीब साढ़े तीन फीट व गहराई चार फीट होगी। उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय के मुताबिक दोनों नाले का निर्माण पथ निर्माण विभाग कराएगा। योजना को अंतिम रूप देने से पहले निगम के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार मिश्रा, आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता गणेश कुमार और बुडको के परियोजना...