मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माड़ीपुर इलाके से लापता हुई युवती को पुलिस ने कानपुर से बरामद कर लिया है। फिलहाल, उससे थाने पर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि मामले को लेकर उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से उसकी खोजबीन की जा रही थी। इस बीच परिजनों को जानकारी मिली कि युवती कानपुर में है। इसके बाद वहां से उसे बरामद कर मुजफ्फरपुर लाया गया। काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस का कहना है कि किस परिस्थिति में वह कानपुर पहुंची। इस संबंध में युवती से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...