मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। माड़ीपुर अगलगी कांड में झुलसे बैंक मैनेजर सन्नी कुमार, उनकी पत्नी रुचिका गुप्ता उर्फ डॉली व बड़ी बेटी मान्या को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बैंक मैनेजर के फुफेरी भाई नीरज कुमार ने बताया कि दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में सीट खाली नहीं रहने पर तीनों को एम्स ले जाया गया। जहां तीनों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। तीनों की स्थिति अब भी स्थिर बताई जा रही है । बता दें कि दीये से घर में फैली आग से सोफा व अन्य फर्नीचरों में जलने लगे। इसकी लपटें साए हुए लोगों के कमरे में पहुंच गईं। दो कमरे में सो रहे पांच लोग इस आग की चपेट में आ गए। इससे बैंक मैनेजर सन्नी कुमार, उनकी पत्नी रुचिका, पुत्री जुगनू व मान्या और पिता गणेश प्रसाद गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को पहले एसकेएमसीएच में भर्ती क...