लोहरदगा, सितम्बर 17 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेलो झारखण्ड अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा के चिरी में मंगलवार को हुआ। इसमें अंडर 19 बालिका वर्ग में एकलव्य मॉडल गर्ल्स आवासीय विद्यालय, कुजरा, लोहरदगा की टीम झारखंड आवासीय विद्यालय, कैरो को हराकर चैंपियन बनी। तृतीय स्थान केजीबीवी कुडू को मिला। अंडर 19 बालक वर्ग में सेन्हा को हराकर लोहरदगा प्रखंड की टीम चैंपियन बनी। किस्को प्रखंड तीसरे स्थान पर रहा। जिला स्तर पर विजयी 18 सितंबर, 2025 से रामगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, क्षेत्र प्रबंधक सह प्रभाग प्रभारी, आकाश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने खेल का शुभारंभ किया।डीइओ ने मौके पर कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन...