गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड माटी कला बोर्ड के तत्वावधान में जिला अंतर्गत माटी कला शिल्पकारों (कुम्हारों) को 90 प्रतिशत अनुदान पर विद्युत संचालित चाक उपलब्ध कराने की योजना के तहत शुक्रवार को डीसी दिनेश यादव ने चाक उपलब्ध कराया। डीसी ने तेनार की कांति देवी और राकेश कुमार प्रजापति को विद्युत संचालित चाक प्रदान किया गया। वहीं शेष लाभुकों को प्रखंड कार्यालय गढ़वा से चाक का वितरण किया गया। योजना के अंतर्गत झारखंड माटी कला बोर्ड द्वारा गढ़वा जिले के लिए कुल 35 विद्युत चाक का आवंटन किया गया था। चयनित लाभुकों को केवल 10 प्रतिशत अंशदान 2350 रुपए जमा कर यह चाक उपलब्ध कराया गया। सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर लाभुकों का चयन नियमानुसार किया गया। डीसी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली और छठ पर्व के समय मिट्टी के दीपक और अन्य बर्...