रुडकी, मई 22 -- माटी कला बोर्ड के मनोनीत उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति का गुरुवार को भव्य समारोह में स्वागत किया गया। इस अवसर पर शोभाराम ने क्षेत्रवासियों के प्रेम, विश्वास और सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि माटी कला को आधुनिक बाजार से जोड़ना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और पारंपरिक शिल्पकारों को सम्मान दिलाना उनका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने समाज के युवाओं से आत्मनिर्भर बनने और अपनी संस्कृति को जीवित रखने की अपील की। कार्यक्रम अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप त्यागी, सत्येंद्र तोमर, तेज पाल, एन सिंह प्रजापति, राजेंद्र उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा, संदीप वर्मा, नितिन गोयल, देवराज...