अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। कुम्हारी कला के लुप्त होते जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा प्रदूषण मुक्त उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उप्र माटी कला बोर्ड का गठन करते हुए महाप्रबंधक माटी कला बोर्ड के द्वारा क्रियाकलापों को संचालित किये जाने की व्यवस्था की है। इस कार्य को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रत्येक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के माध्यम से संचालित किया जाता है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी महापौर द्वारा मण्डल स्तरीय माटी कला पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर माटी कला लघु प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्देशित चयन कमेटी के माध्यम से चयन...