मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। नगर के पथरहिया स्थित कंबल कारखाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की तरफ से श्रेष्ठ कृतियों के आधार पर शिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया। माटी कला के लिए अहरौरा के पटिहटा गांव के अविनाश कुमार मौर्य को पहला व चुनार के दरगाह शरीफ निवासी रंजीत कुमार को दूसरा, भदोही के चकापुर निवासी शेष कुमार प्रजापति को तृतीय पुरस्कार दिया गया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी विंध्याचल मंडल अमितेश कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किए। प्रतिभागियों का चयन मण्डल स्तर पर गठित माटीकला पुरस्कार चयन समिति की तरफ से किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार एवं परिक्षेत्रीय ग्रमामोद्योग अधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉन्धी की प्रतिमा पर माल्यार्...