देवरिया, अक्टूबर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री माटी कला योजना के तहत मिट्टी के काम करने वाले कारीगरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। माटी कला से संबंधित उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा उन्हें दस लाख रूपए तक का लोन दिया जा रहा है। साथ ही कारीगरों को टर्न लोन पर 25 फीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी। जिले में माटी कला से जुड़े कारीगरों की हालत काफी दयनीय है। टेक्नोलॉजी ने उनके व्यवसाय को प्रभावित कर दिया है। आमदनी कम होने से अधिकांश कारीगरों ने अपना परंपरागत काम जैसे मिट्टी के वर्तन बनाना आदि छोड़ दिया है। उन्हें बैंक से आसानी से लोन भी नहीं मिल पाता है। अब सरकार उनके रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री माटी कला योजना संचालित कर रही है। इसके तहत प्रदेश के माटी कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। योजना...