मिर्जापुर, मई 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के कंपोजिट और अपर प्राइमरी स्कूल में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन शुक्रवार को माटी से कलाकृति बनाने और फूलों की रंगोली बनाने के टिप्स दिए गए। इससे पहले कैंप का शुभारंभ योग से कराया गया। सिटी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय छीतपुर के समर कैंप में प्रार्थना सभा और योगाभ्यास सत्र से हुआ। इसके बाद बच्चों ने माटी से शिवलिंग, भगवान शिव के गण नाग देव, चूल्हा, सुराही, कटोरी, गिलास, प्लेट समेत विविध आकार प्रकार की सुंदर कलाकृतियां बनाईं। इसके बाद गेंदा, गुलाब, बेला के फूलों और हरी-हरी पत्तियों से आकर्षक रंगाली सजाकर प्रतिभा और हुनर का बखूबी प्रदर्शन। साथ ही खेलकूद, अन्य रोचक गतिविधियां, जीवन कौशल का पाठ पढ़ाया गया। लर्निंग बाई डूइंग की संकल्पना को साकार करते हुए पूरी मस्ती के साथ अधिगम क...