उन्नाव, अप्रैल 30 -- उन्नाव। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया है कि कुम्हारों को प्रोत्साहित करने के लिए माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में माटीकला से जुड़े कामगारों/कारीगरों को सहयोग दिया जाएगा। प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 4 इकाईयों का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इस योजनान्तर्गत 10 लाख की परियोजना लागत में पूंजीगत ऋण पर 25 फीसदी मार्जिनमनी अनुदान देय होगा। उन्होंने बताया है कि उद्यमियों का चयन निर्धारित स्कोर कार्ड के अनुसार स्क्रूटनी करते हुए स्कोर कार्ड में पूर्णांक 100 में से 50 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदक का आवेदन पत्र बैंकों को भेजा जाएगा। लाभार्थी विभागीय वेबसाइट upmatikalaboard.in/Home/Registration पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।

हिंदी हि...